दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हाल ही में एक इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट ओपेरा मिस मिसेज इंडिया ग्लोबल का आयोजन २१ जुलाई को किया गया। इस का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के अनुज कुलश्रेष्ठा एवं पूनम गौर के दिशा निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्द सिंगर जसविंदर सिंह जस्सी एवं बॉलीवुड अभिनेता शारहान के साथ जजिंग पैनल में ऑस्ट्रेलिया से स्वेच्छा कुलश्रेष्ठा, गुरी तूर एवं नंदिता आदि थे।
इस प्रतियोगिता में करीब ४० सुंदरियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के कोरियोग्राफर शाम खान एवं फैशन निर्देशक चन्द्रकला थी।
इस प्रितियोगिता मे थीं दिन की ट्रेनिंग दी गयी।
इस प्रतियोगिता में शेफाली उदागत ओपेरा मिस इंडिया ग्लोबल, सताब्दी सूर्यसनता ओपेरा मिसेज इंडिया ग्लोबन चुनी गयी।
प्रथम रनर अप मिस में प्रज्ञा मिश्रा, मिसेज में अभिलाषा मालिक
सेकण्ड रनर अप मिस में अंकिता मोहंती, मिसेज मे दीपक्षी शर्मा रहे।